Privacy Policy

हम किस तरह की  जानकारी Collect करते हैं ?

हम आपका  नाम या Email जैसी जानकारी Collect  करते हैं। नीचे  हम किस प्रकार की जानकारी एकत्र करते हैं और हमें यह जानकारी कैसे मिलती है इसके बारे जाने :

Comments – जब आप हमारी Website पर कोई Comments छोड़ते हैं तो हमें आपका नाम और Email Address जैसी जानकारी मिलती है।

जब आप Subscribe करते हैं – जब आप हमारी Website पर Subscribe करते हैं तो हमें आपका नाम, Email और अन्य जानकारी मिलती है।

Register और Sign Up – जब आप Sign Up या Register करें करते है तब हम User की Profile और Sign Up फॉर्म में उल्लिखित जानकारी भी संग्रहीत करते हैं। आप किसी भी समय अपनी जानकारी को Edit या Delete सकते हैं।

आपके द्वारा दी गई जानकारी – हम उन सूचनाओं को भी संग्रहीत करते हैं जो आपने किसी अन्य तरीके से हमें दी थीं। आप चुन सकते हैं कि आप हमें कौन सी जानकारी देना चाहते हैं और कोनसी नहीं देना चाहते हैं लेकिन फिर आप हमारी कुछ सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

Contact Form – जब आप हमारी वेबसाइट पर Contact  Form Fill करते  हैं तो हम आपका नाम और अन्य जानकारी संग्रहीत करते हैं।

Email द्वारा संपर्क  – ईमेल बहुत ही उपयोगी संपर्क का  साधन  है। जब आप हमें Email भेजते हैं तो हम आपके Email  के साथ-साथ आपके नाम और अन्य जानकारी को भी Store  करते हैं।

Automatic जानकारी – जब आप Bigmastery.com का उपयोग करते हैं तो हम कुछ Automatic जानकारी प्राप्त करने के लिए Cookies का उपयोग करते हैं। इसके बजे से आपको हमारे Website पर अच्छा अनुभव मिलता है।
अन्य स्रोतों से जानकारी – हम अन्य स्रोतों से भी जानकारी प्राप्त करते हैं।

Cookies के बारे में

हम अपनी वेबसाइट पर Cookies का उपयोग करते हैं। कुकीज़ छोटी Files होती हैं जो आपके ब्राउज़र में Sites या Service Provider के द्वारा भेजी जाती हैं। यह Website को आपका Browser, Device और कुछ जानकारी को याद रखने में मदद करता है। इन Cookies का उपयोग हमारे ग्राहकों को समझने के साथ-साथ कुछ अच्छी सुविधाएँ देने के लिए किया जाता है।

आप इन Cookies को हटा सकते हैं या निष्क्रिय कर सकते हैं। आप अपने Browser को कुकीज़ स्वीकार करने से भी रोक सकते हैं। हम आपको बेहतर Website का अनुभव देने के लिए Cookies का उपयोग करते हैं। Website Visitors या ग्राहकों को बेहतर ढंग से समझने के लिए हम Third Parties का भी उपयोग करते हैं। इन Third Parties को किसी भी चीज़ के लिए Collected Information का उपयोग करने की अनुमति नहीं होती।
Google हमारी वेबसाइट पर Advertise देने के लिए Cookies का उपयोग करता है। Google DART Cookies का उपयोग करता है, इसलिए यह Google को हमारी Website या इंटरनेट पर किसी अन्य Website पर आपकी Visits के आधार पर Advertise देने में सक्षम बनाता है। आप Google Ad and Content Network Privacy Policy पर जाकर DART कुकीज़ के उपयोग का विकल्प चुन सकते हैं।

हम Information का उपयोग किस लिए करते हैं ?

हम नीचे दिये गये तरीकों से जानकारी का उपयोग करते हैं:

आपके अनुभव को अच्छा करने के लिए – हम आपके अनुभव को अच्छा  करने के लिए आपकी Information  का उपयोग करते हैं। हम आपको बार-बार अपना पता भरने जैसे दोहराए जाने वाले कार्यों को बचाकर समय बचाने में मदद करते हैं। हम आपका Interest और Recommendation के अनुसार आपको Product और Services दिखाते हैं। आपको कुछ खास  Product और Services को Recommend करने के लिए।

हमारे Product और Services को बेहतर बनाने के लिए – हम इस जानकारी का उपयोग अपने Product और Services को बेहतर बनाने के लिए भी करते हैं। ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार Product को बेहतर बनाने के लिए। हमारे Business में नए Product और Services को जोड़ने के लिए।

बेहतर ग्राहक सेवा के लिए – हम इस जानकारी का उपयोग आपको बेहतर Service  देने के लिए करते हैं। हर कोई अच्छी ग्राहक सेवा चाहता है, इसलिए यह जानकारी आपको अच्छी ग्राहक सेवा देने में मदद करती है।

उपयोगी Email और Information भेजने के लिए – आपको नये uploads की Information, नया Article, Post या Video की Notification भेजते है हम आपको नए Offers, Discount, हमारी Website में बदलाव, नवीनतम Product और आपके लिए कुछ उपयोगी जानकारी के Email भेजते हैं।

आपके साथ संवाद करने के लिए – संवाद कई समस्याओं को हल कर सकता है। हम आपके Orders, Shipping और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में आपसे संवाद करने के लिए इस जानकारी का उपयोग करते हैं। अगर आपको कभी हमारी मदद की जरुरत पड़े तो भी आप हमें सम्पर्क कर सकते है

ग्राहकों को समझने के लिए – हम अपने ग्राहकों को सर्वोत्तम Product  और Services  देने के लिए समझना चाहते हैं। हम इस जानकारी का उपयोग आपका Interest  और आपकी जरूरतों को समझने के लिए करते हैं ताकि आपको अच्छे Product  और Services मिल सकें

क्या हम ये Information share करते हैं ?

आपकी जानकारी हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम आपकी किसी भी जानकारी को बाहरी पक्षों को Share  नहीं करते हैं, न ही बेचते हैं और न ही उसका व्यापार करते हैं। 
हम कुछ विश्वसनीय  Third Parties का इस्तेमाल करते हैं। हम अपनी कंपनी के लिए कार्यों को पूरा करने के लिए अन्य कंपनियों या व्यक्तियों का उपयोग करते हैं जैसे Orders , Shipping , Marketing सहायता, Data Analysis, payment processing और trusted payment gateways। उन्हें अन्य उद्देश्यों के लिए इस जानकारी का उपयोग करने की अनुमति नहीं है।

हम आपकी जानकारी को कैसे सुरक्षित करते हैं ?

आपकी जानकारी की सुरक्षा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हम आपकी जानकारी को SSL द्वारा Transmission के दौरान सुरक्षित रखते हैं। यह जानकारी को Encrypt करता है।

हम आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अन्य चीजों का भी उपयोग कर सकते हैं। आपकी जानकारी बिल्कुल सुरक्षित रहती है

जब आप Shared कंप्यूटर या बाहर किसी Device का उपयोग करते है तो काम समाप्त जाने पर आपको हमारा Log Out या Sign Out करना चाहिए ।

Third Party Advertisers और Links

हमारी वेबसाइट पर कुछ Third Party के Links  या Advertises होती हैं। यदि आपको कोई Third Party Link मिलता है तो आप उनकी Website पर उनकी Privacy Policy की जांच कर सकते हैं। हमारी Privacy Policy Third Party के Links और Advertisers पर लागू नहीं होती है। वहां Privacy Policy और अन्य Policies हमारी Website से भिन्न हो सकती हैं।

आपकी सहमति

हमारी साइट का उपयोग करके आप हमारी Privacy Policy  पर सहमति देते हैं। यदि  हमारी Privacy  Policy  में कोई  बदल होता है तब हम इसे Page पर /जगह पर पोस्ट करेंगे।

यदि Privacy  Policy  के बारे में आपको  कोई प्रश्न हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।