Amul की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले? [ Contact नंबर ] | How To Get Amul Franchise In Hindi

अमूल भारत की कुछ सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। आप भी Amul के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते होंगे।

अमूल के कई प्रोडक्ट मार्केट में प्रसिद्ध है जैसे कि दूध, दही, मक्खन ( बटर), घी, चीज, चॉकलेट, श्रीखंड, आइसक्रीम, पनीर । इसके अलावा और भी कई Food Products ये कंपनी Sell करती है। 

अमूल कंपनी देश की सबसे प्रसिद्ध डेयरी हैं जिसकी शुरुआत Verghese Kurien और त्रिभुवदास पटेल ने 1946 में गुजरात राज्य में की थी। अमूल ने ही भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत की थी जिसकी वजह से भारत दुनिया के कुछ सबसे बड़े दूध उत्पादक देशों में से एक बन गया है।  

Amul का फुल फॉर्म है Anand Milk Union Limited

अमूल कंपनी का मालिक कोई एक व्यक्ति नहीं है बल्कि इस कंपनी के मालिक Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation ( GCMMF ), Ministry Of Cooperation और Government Of Gujarat हैं।

amul franchise kaise le
Contents show

अमूल फ्रैंचाइज़ी बिजनेस क्या है ? ( What is Amul Franchise Business In Hindi )

फ्रेंचाइजी का मतलब, कोई भी कंपनी दूसरे व्यक्ति को अपना Brand Name और Trademark इस्तेमाल करने की अनुमति देती है। यानी की उस व्यक्ति को कंपनी के प्रोडक्ट्स officially बेचने की permission मिलती है। 

इसी तरह अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के बाद आप Amul के नाम से दूकान शुरू कर सकते है और उनके प्रोडक्ट्स Officially बेच सकते है।

अमूल के क्या क्या प्रोडक्ट है?  ( Products Of Amul )

जैसे मैंने पहले बताया कि अमूल कंपनी के कई अलग-अलग प्रोडक्ट मार्केट में प्रसिद्ध है जैसे कि –

  • दूध
  • दही
  • घी
  • बटर
  • आइसक्रीम
  • चीज
  • पनीर
  • मिल्क पाउडर
  • चॉकलेट्स
  • फ्रेश क्रीम

अमूल कंपनी की फ्रैंचाइज़ी क्यों ले? ( Opportunity In Amul Franchise Business In Hindi )

2020 में अमूल कंपनी का Revenue 5.1 Billion US डॉलर था और इतना बड़ा Revenue होने का मुख्य कारण अमूल की फ्रेंचाइजी की चैन ही है।

अमूल कंपनी काफी प्रसिद्ध है और लगभग हर कोई इंसान हम उनको जानता है। अमूल के प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं। लोग दुसरे कंपनी के प्रोडक्ट की तुलना में अमूल के प्रोडक्ट खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।

लगभग हर शहर में हम उनके शॉप होते हैं। तो आप समझ सकते हैं कि हम उनके प्रोडक्ट्स की कितनी बड़ी डिमांड है।

जब भी आप कोई नया बिजनेस शुरू करते हो तो आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी पड़ती है। लेकिन यहां पर अमूल पहले से ही एक बड़ा ब्रांड है तो लोग पहले से ही किसी अच्छे से जानते हैं। अगर उसके नाम से कोई दुकान देखते हैं तो वे बिना सोचे उस दुकान में जाते हैं।

जब भी आप किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी खरीदते हो तो आपको उस कंपनी को royalty fee देनी पड़ती है। लेकिन जब आप अमूल की फ्रेंचाइजी लेते हो तो आपको किसी भी प्रकार की royalty fee नहीं देनी पड़ती।

इसलिए आपको Amul Parlour की फ्रेंचाइजी खरीदनी चाहिए।

अमूल फ्रैंचाइज़ी के प्रकार ( Types of Amul Franchise In Hindi )

अमूल कंपनी दो प्रकार की फ्रेंचाइजी आपको देती है। आप दोनों में से किसी भी प्रकार की फ्रेंचाइजी का चयन कर सकते हैं। वह दोनों प्रकार क्या है इसकी संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

  1. Amul Preferred Outlet/ Amul Railway Parlour/ Amul Kiosk
  2. Amul Ice Cream Scooping Parlour

1. Amul preferred outlet /Amul railway parlor / Amul kiosk

अगर आप कम से कम लागत में Amul की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो यह प्रकार आपके लिए सबसे उत्तम है। अमूल के जो छोटे-छोटे शॉप होते हैं वह इस प्रकार में आते हैं।

रेल्वे स्टेशन और रोड के साइड में आपने ऐसी छोटी-छोटी शॉप देखी होंगी।

इस प्रकार की अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ नियम और Requirements के बारे मे नीचे बताया गया है।

जगह और दुकान की आवश्यकता ( Shop Requirement )

इस प्रकार की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 100 से 150 Square Feet की दुकान होना चाहिए। आप यह दुकान किराए पर भी ले सकते हैं।

आपकी दुकान ऐसी जगह जगह पर होनी चाहिए जहां पर अच्छी मात्रा में लोगों की भीड़ और आना जाना हो जैसे कि स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मार्केट, अस्पताल आपके शहर के भीड़ वाले इलाके।

इस फ्रेंचाइजी के लिए कितनी लागत लगेगी? ( Amul Franchise Cost In Hindi ) –

इस प्रकार की छोटी अमूल की फ्रेंचाइजी आप 2 से 3 लाख की लागत में शूरू कर सकते हैं। 

इसमें से 25,000 आपको brand  Security के लिए जमा करना होगा। ₹100000 Renovation का खर्चा आता है और 70,000 दूसरे Equipment का खर्च आता है और भी थोड़ा Incidental खर्चा आता है तो मोटा मोटा कुल 2 से 3 लाख में इस प्रकार की फ्रेंचाइजी आप ले सकते हैं। दुकान का किराया और लाइट बिल जैसी चीजों का खर्चा आपको अलग से करना होगा।

इस प्रकार के फ्रेंचाइजी में आपको कितना Return मिलता है?

इस प्रकार के फ्रेंचाइजी में अमूल के कौन से प्रोडक्ट से आप कितना कमा सकते हैं या कौन से प्रोडक्ट पर कितना मार्जिन मिलता है यह नीचे दिया गया है

Products CategoryAverage Return On MRP
Pouch Milk2.5%
Milk Products10%
Ice Cream20%

2. Amul Ice Cream Scooping Parlour

अगर आप एक बड़ी दूकान खोलकर ज्यादा पैसे कमाना चाहते है और तो आप अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर शुरू कर सकते हैं। इस प्रकार की फ्रेंचाइजी बड़ी होती है और वहां पर कस्टमर के बैठने के लिए भी जगह होती है। इस प्रकार के फ्रेंचाइजी ने आप कई अलग अलग प्रकार के प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

इस प्रकार की अमूल की फ्रेंचाइजी खोलने के लिए कुछ नियम और Requirements की जानकारी नीचे दी गई है।

जगह और दुकान की आवश्यकता ( Shop Requirement )

इस प्रकार का अमूल पार्लर खोलने के लिए आपके पास 300 Square Feet से बड़ी दुकान या जगह होनी चाहिए।

दुकान अच्छी भीड़ भाड़ वाली जगह पर होनी चाहिए जैसे कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ।

इस प्रकार के फ्रेंचाइजी के लिए कितनी लागत लगेगी ( Amul Franchise Cost In Hindi ) –

इस प्रकार का आइसक्रीम पार्लर शुरू करने के लिए आपको 6 से 7 लाख की Investment करनी होगी।

इसमें से ₹50,000 रूपए आपको Brand Security के तौर पर कंपनी में जमा किए जाते है।

Renovation के लिए ₹4,00,000 का खर्च आता है और Equipments के लिए 1,50,000 रुपए का खर्च आता है जैसे की Scooping Cabinet with ss bowls, Deep Freezer, Visi Cooler, mixer, grinder और भी कुछ Incidental खर्चे आ सकते है। तो लगभग 6 से 7 लाख में इस प्रकार की फ्रेंचाइजी आपको मिल जाती है।

इस प्रकार के फ्रेंचाइजी में आपको कितना Return मिलता है ?

इस प्रकार की फ्रेंचाइजी में आपको कौन से प्रोडक्ट पर कितना मार्जिन मिलता है?

Products CategoryAverage Return On MRP
Recipe Based Ice Cream50%
Pre-Packed Ice Creams20%
Other Amul Products10%

अमूल की फ्रेंचाइजी कैसे मिलती है? (Amul ki franchise kaise milti hai )

अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा की बाकी सब तो ठीक है लेकिन अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करना पड़ता है या किसे मिलना पड़ता है? कहा आवेदन करना होगा ?

फ्रैंचाइज़ी के लिए आपको Amul से Contact करना होगा नीचे मैंने अमूल के Contact Details दिए है।

अमूल फ्रैंचाइज़ी Contact नंबर और ईमेल ( Amul Franchise Contact Number )

आपको अमूल को Call करना है और फिर आगे की सारी process पूरी करनी है। आप ईमेल भी कर सकते है।

अमूल फ्रैंचाइज़ी Contact नंबर – 02268526666

अमूल फ्रैंचाइज़ी ईमेल retail@amul.coop

अमूल के फ्रैंचाइज़ी के लिए apply करने से पहले आपको दुकान का Location निर्धारित करना है। क्या उस लोकेशन पर आपको किराये पर दुकान मिल सकती है या नहीं यह देखना है।

अमूल के फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? ( Apply Online For Amul Franchise ) 

आप Online Form for Amul Parlour इस लिंक पर क्लिक करके यह फॉर्म भर के सबमिट कर सकते है फिर अमूल से एक व्यक्ति आपसे संपर्क करता है और आगे की Process बताता है। 

लेकिन मैं आपको Recommend करूँगा की पहले आप Call करके बात करे और फिर दूसरी चीजें करें और अगर कॉल नहीं लगता तो फिर आप यह फॉर्म भर सकते है।

फॉर्म भरते वक्त आपको फॉर्म में सारी चीजें नहीं भरनी। 

मैंने नीचे स्क्रीनशॉट में बताया है की कोनसी चीजे आपको नहीं भरनी। लाल वर्ग ( Square)  के अंदर की चीजें नहीं भरनी।

अमूल पार्लर की मार्केटिंग कैसे करनी है। ( Marketing Plan For Amul Parlour )

  • Facebook Ads – आप आपके शहर में फेसबुक की Advertise चला सकते है।  जिससे आप आपके शहर के लोगों को आपके अमूल पार्लर की ओर आकर्षित कर सकते है। 
  • Give Free Sample – शुरुआती दिनों में आप लोगो को Free में आइसक्रीम खिला सकते है इससे आप बड़ी मात्रा में लोगो को आपके दुकान की ओर आकर्षित कर सकते है। 
  • Give Discount Offers – आप बिच बिच में कुछ डिस्काउंट ऑफर्स दे सकते है। 
  • Grand Opening – आप अपने दुकान की Opening बिलकुल धमाकेदार तरीके से कर सकते है जैसे की आप ढोल, नगाड़े, गाने बजाकर दुकान की ओपनिंग कर सकते है। आपके इलाके में जो कोई जाने माने प्रसिद्ध लोग है उन्हें आप अपनी दुकान की Opening के लिए बुला सकते है। 
  • अमूल एक बहुत ही प्रसिद्ध Brand है और उनका पहले से ही एक बहुत बड़ा Customer Base है।  लोग सिर्फ Amul का नाम देख कर ही आपकी दुकान की तरफ दौड़े चले आएंगे।

अमूल फ्रेंचाइजी में कितना प्रॉफिट है?  ( Amul Franchise Profit )

कोनसे प्रोडक्ट्स पर आपको कितना मार्जिन मिलता है ये मैंने आपको पहले ही इस पोस्ट में बता दिया है वह आप ऊपर पढ़ सकते है। 

शुरुआती दिनों में आप ५० से ६० हजार महीना कमा सकते है। गर्मी के मौसम में ( Season में ) आप २ से ३ लाख रुपये महीना भी इस से कमा सकते है।

आपकी कमाई पूरी तरह से आपके दुकान के location पर डिपेंड करती है इसलिए सबसे पहले आपको एक अच्छी location आपके Amul Parlour के लिए ढूंढ़नी है और फिर इस बिज़नेस के बारे में सोचना है।

Amul कैसे करता है आपको मदद ?

  • आपको आपके दुकान का Renovation अमूल कंपनी के डिज़ाइन और तरीके से करना होता है।  जिसके लिए आपको अमूल का पूरा Support मिलता है 
  • फ्रैंचाइज़ी से संबंधित सभी चीजे करते समय आपको अमूल कंपनी का पूरा मार्गदर्शन मिलता है। 
  • अमूल के जो भी प्रोडक्ट है वो आपको अमूल का होलसेल डीलर आपके दुकान पर आकर देता है। आपको कही पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती। 
  • बिज़नेस प्लान बनाने में अमूल आपकी मदद करता है। 
  • बिज़नेस का Locally प्रमोशन करने में भी अमूल मदत करता है। 
  • अमूल आपको कई अलग अलग ऑफर्स देता है।

अमूल फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस ऑफर्स

  • Amul Parlour /Franchise
  • Amul Distribution

यह भी पढ़े

FAQ

Q1. अमूल कौन से देश की कंपनी है?

अमूल एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत Verghese Kurien और त्रिभुवदास पटेल ने किया था

Q2. अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

सबसे पहले आपको  02268526666  इस नंबर पर कॉल करना है। यहाँ आपको Amul Franchise से संबंधित पूरी process  बताई जाएगी। अमूल फ्रैंचाइज़ी कैसे मिलती है यह जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े

Q3. अमूल डेयरी कैसे मिलेगी?

सबसे पहले आपको  02268526666  इस नंबर पर कॉल करना है। यहाँ आपको आगे की पूरी process आपको  बताई जाएगी। अमूल फ्रैंचाइज़ी कैसे मिलती है यह जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े

Q4. अमूल के कौन कौन से प्रोडक्ट है?

अमूल के कई प्रोडक्ट है जैसे की दूध, दही, घी, बटर, आइसक्रीम, चीज, पनीर, मिल्क पाउडर, चॉकलेट्स, फ्रेश क्रीम।

Q5. Amul का फुल फॉर्म क्या है?

Amul का फुल फॉर्म है Anand Milk Union Limited

Q6. अमूल कंपनी का मालिक कौन है?

अमूल कंपनी का मालिक कोई एक व्यक्ति नहीं है बल्कि इस कंपनी के मालिक Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation ( GCMMF ), Ministry Of Cooperation और Government Of Gujarat हैं।

<< हिंदी Home Page पर जाने के लिए
< < मुख्य Home Page पर जाने के लिए ( Big Mastery.com)

Swapnil Shinde

Big Mastery के Founder और सी CEO स्वप्निल शिंदे Ecommerce, Business Education, Content Creation, Hosting जैसे कई बिजनेस में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

This Post Has One Comment