दिवाली में इन १४ बिज़नेस से करे पुरे साल की कमाई | 14 Diwali Business Ideas In Hindi

दिवाली के कुछ दिनों में अगर आप कुछ Businesses करते हो तो आप इनसे पुरे साल की कमाई कर सकते है।  इसीलिए इस पोस्ट में मई आपको Diwali के लिए कुछ Business Ideas की जानकारी देने वाला हूँ और ये Business आप बिलकुल कम निवेश में शुरू कर सकते है।

Business Ideas for Diwali In Hindi

दिवाली के लिए १४ बिजनेस आइडिया ( List Of Business Ideas For Diwali In Hindi 2022 )

१. हेल्दी मिठाई का व्यापार

मिठाई के बिना दिवाली मनाने के बारे में हम सोच भी नहीं सकते और इसीलिए आप घर की बनी हेल्दी मिठाई बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते है। बाजार में कई अलग अलग प्रकार मि मिठाई बेचीं जाती है लेकिन वह हेल्दी नहीं होती और यही पर आपके लिए एक opportunity बनती है।  

आप Normal मिठाई नहीं बल्कि Healthy मिठाई बनाकर बेच सकते है जैसे की जैसे तिल के लड्डू, सूखे मेवे के लड्डू, बिना तेल की मिठाई। 

Healthy मिठाई बनाना आप YouTube और Google पर भी सिख सकते है। दिवाली में मिठाई सब खाना चाहते है लेकिन सभी लोक उसे बना नहीं पाते और इसी लिए वो मार्केट से मिठाई खरीदते है।

दिवाली पर लोग मिठाई को  300, 400, 450, 500 और 1000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी खरीदते हैं और अगर आप Healthy मिठाई बनाकर बेचते है तो आप ज्यादा पैसे भी चार्ज कर सकें।

बिजनेस में Innovation करने के लिए आप अलग अलग आकार की मिठाई बना सकते है।

Diwali पर इस Business Idea से आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

२. आकाश कंदील बेचने का व्यवसाय

दिवाली के त्यौहार पर कई लोग आकाश कंदील बेच कर काफी पैसे कमाते है। आप भी बड़ी ही आसानीसे यह Business शुरू कर सकते है। आप एक होलसेलर से आकाश कंदील खरीद सकते हैं और फिर स्टॉल लगाकर या फिर अपनी दुकान में उन्हें बेच सकते हैं।

दीवाली के दौरान आकाश कंदील बहुत महंगे होते हैं। लोग 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के आकाश कंदील खरीदते हैं। आप जिस शहर या इलाके में इन्हे बेच रहे हैं, उसके आधार पर आप सस्ते या महंगे आकाश कंदील अपने दुकान या स्टॉल पर रख सकते है।

३. मिट्टी के दिये बनाने और बेचने का काम

दिवाली रौशनी का त्यौहार है। दिवाली के दिनों में हर घर के बाहर मिट्टी से बने दिये जलाये जाते है। दियो के बिना ये त्यौहार अधूरा सा लगता है।

इसलिए आप इन दिनों में मिट्टी के बने दिये बनाने का या बेचने का बिज़नेस कर सकते है। आप इस दौरान विभिन्न आकारों के आकर्षक मिट्टी के दिये बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

बिज़नेस में Innovation लाने के लिए आप विभिन्न आकारों के और Eco Friendly दिये बेच सकते हैं।

इस बिजनेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते है।

४. सजावट का सामान बेचें

दिवाली के दिनों में लोग उनके घरों को और आँगन को सजाते है और डेकोरेटिव लाइटिंग करते है। सजावट करने के लिए कई अलग अलगे सामानों और वस्तुओ का इस्तेमाल किया जाता है और लोग बड़ी मात्रा में इन्हे खरीदते है।

आप सजावट का सामान बेचने का बिज़नेस शुरू कर सकते है और रंगोली, तोरण जैसी कई चीजे बेच सकते है। आप कोई स्टॉल लगाकर इन्हे बेच सकते है या अपनी मौजूदा दुकान में भी इनकी बिक्री कर सकते है।

यह एक काफी अच्छी Diwali Business Idea है।

५. फूल और फूलों  की मालाएं बेचने का काम करें

भारत में त्योहारों के दौरान फूलों का बहुत महत्व होता है। इस दौरान कई लोग फूलों का व्यापार कर के काफी अच्छा पैसा कमाते हैं। 

दिवाली के दिनों में फूलों के दाम भी काफी ज्यादा होते हैं। आप विभिन्न फूलों के साथ-साथ फूलों के हार बेचने का व्यवसाय कर सकते हैं।

६. कपडे बेचने का व्यापार

दिवाली के लिए लोग बड़ी मात्रा में नए कपडे खरीदते है। घरके बच्चो से लेकर, महिला, पुरुष और  बुजुर्गो तक सभी लोग दिवाली के त्यौहार पर नए कपडे पहनना चाहते है। 

इन दिनों में कई लोग कपड़ो को बेचकर लाखो रुपये कमाते है। आप भी दिवाली में कपडे बेचने का काम कर सकते है।

आप होलसेलर से सस्ते दाम पर कपड़ो को खरीद सकते है और उन्हें स्टॉल लगाकर या दुकान में बेच सकते है। 

आपको हर तरह के कपड़े बेचने की जरूरत नहीं है, आप केवल महिलाओं की साड़ी, या केवल ड्रेस, या केवल पुरुषों के शर्ट बेच सकते हैं।

७. महिलाओं के आभूषण और दूसरी ऍक्सेसरीज

दिवाली के त्यौहार पर महिलाये आभूषण और अन्य  ऍक्सेसरीज खरीदना पसंद करती है। आप होलसेलर से सस्ते दामों पर यह Artificial ज्वेलरी खरीद सकते है और उन्हें बेच सकते है। 

फैशन ज्वेलरी सस्ती होती है और इसीलिए गरीब महिलाये भी इन्हे खरीद सकती है। 

८. दिवाली में घरों की सफाई का काम

दिवाली के दिनों में लोग अपने घरों को साफ़ करते है लेकिन सभी के पास इस काम के लिए समय नहीं होता इसीलिए वे अन्य लोगो से उनके घरों की सफाई का काम कराते है। 

घरों की सफाई का व्यवसाय करके लोग लाखो रुपये कमाते है और आप भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की बड़ी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है।

९. गिफ्ट बेचने का व्यापार

दिवाली के त्यौहार पर लोग एक दूसरे को उपहार देते है और दिवाली के बाद भी कई त्यौहार होते है जिसपर भाई अपनी बेहेन को गिफ्ट देता है। 

इसीलिए कई लोग गिफ्ट बेचने का व्यापार करके काफी अच्छा पैसा कमाते है। 

आप गिफ्ट बेचने का काम कर सकते है। आप छोटे छोटे आकर्षक गिफ्ट अपने स्टॉल या दुकान में बेच सकते है। 

१०. पूजा का सामान बेचने का काम

आजकल लोग पूजा का रेडीमेड सामन इस्तेमाल करना पसंद करते है। खुद से सारा पूजा सामान इकठ्ठा करना थोड़ा कठिन होता है इसीलिए रेडीमेड पूजा सामान लोग बड़ी मात्रा में खरीदते है।

इसलिए आप दिवाली के दौरान रेडीमेड पूजा सामग्री लोगों को बेच सकते हैं। लोगों को पूजा की सभी सामग्री एक ही स्थान पर मिल जाती है जिससे लोगों को भी इसका लाभ मिलता है।

११. मूर्ति का बिज़नेस

दिवाली में पूजा के लिए देवी लक्ष्मी की और अन्य आकर्षक मुर्तिया लोग खरीदते है | आप उन मूर्तियों को बनाने का या उन्हें अपने स्टॉल में या मौजूदा दुकान में बेचने का काम कर सकते है।

दिवाली के दौरान मूर्तियों की काफी मांग होती है। 

१२. घरों की सजावट का व्यवसाय

दिवाली में लोग अपने घरों की और अपार्टमेंट की सजावट करते है। आजकल लोग दूसरे लोगो को सजावट का कॉन्ट्रैक्ट देते है। 

आप दिवाली में बहुत ही कम लागत में यह बिज़नेस शुरू कर सकते है और इससे अच्छा पैसा कमा सकते है।

बहुत ही कम लागत में आप यह व्यवसाय शुरू कर सकते है सिर्फ आप में सजावट करने की कला होनी चाहिए।

१३. मेहंदी लगाने का व्यवसाय

भारत में त्योहारों पर महिलाये और लड़किया अपने हातो पर मेहंदी लगाती है। अच्छी मेहंदी लगाना एक कला है और ये सभी के पास नहीं होती।  

आप दिवाली के दौरान मेहंदी लगाने का काम कर सकते है और इससे कुछ ही दिनों में अच्छा पैसा कमा सकते है। 

१४. रंगोली बनाने का कार्य करे

भारत में हर घर के आंगन में महिलाये रंगोली बनाते है। आजकल लोक अपने घरो और अपार्टमेंट के सामने बड़ी बड़ी रंगोली बनाना पसंद करते है।

रंगोली बनाना एक कला है और यह सभी के पास नहीं होती और इसीलिए लोग अन्य Expert लोगों से रंगोली बनवाते है। कई बड़े बड़े पैसे वाले लोगो हजारो रूपये खर्च करके रंगोली बनवाते है।

आप भी दिवाली के दौरान लोगो के आँगन में रंगोली बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

Conclusion

अगर आप दिवाली के त्यौहार पर Seasonal Business करके अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आपको दिवाली से कुछ महीने पहले ही बिज़नेस की तैयारी शुरू करनी होती है। इनमें से कई Business ऐसे भी है जो आप पुरे साल भर कर सकते है। 

हमारी नयी पोस्ट सबसे पहले पढ़ने के लिए निचे आपके  Email को submit करे। 

Loading

इसे भी पढ़े :

<< हिंदी Home Page पर जाने के लिए
< < मुख्य Home Page पर जाने के लिए ( Big Mastery.com)

Swapnil Shinde

Big Mastery के Founder और सी CEO स्वप्निल शिंदे Ecommerce, Business Education, Content Creation, Hosting जैसे कई बिजनेस में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply