35 Best Education Business Ideas In Hindi | 35 Best Teaching Business Ideas In Hindi | ३५ शिक्षा से संबंधित बिजनेस आईडिया

Education Business Ideas in Hindi
Teaching Business Ideas in Hindi

भारत की Education System दुनिया कुछ की सबसे बड़ी Education System में से एक है। भारत में 15 लाख से भी ज्यादा Schools है, 97 लाख से भी ज्यादा Teachers और 26 करोड़ से भी ज्यादा Students है।

ऐसा अनुमान है कि भारत की Education इंडस्ट्री 115 Billion US Dollar से भी बड़ी है।

भारत के ऐसे कई Educational Sectors है जिनके Numbers अभी तक किसी को भी पूरी तरह पता नहीं है और अगर उन नंबरों को भी इन में जोड़ दिया जाए तो आप सोच भी नहीं सकते इतनी बड़ी यह इंडस्ट्री है। 

जितनी बड़ी इंडस्ट्री उतने ही ज्यादा पैसे कमाने के और बिजनेस करने के मौके आपको मिलते हैं इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको भारत के लिए कुछ टॉप Education Business Ideas Hindi में बताने जा रहा हूं। इस लिस्ट में Teaching Business Ideas के साथ कई अन्य Education से Related Business Ideas भी मैंने दियी है।

Contents show

Teaching से संबंधित Education Business Ideas in Hindi

1. ट्यूशन पढ़ाना शुरू करे ( Start Tuition Classes )

ट्यूशन क्लासेस शुरू करना यह सबसे आसान Education Business Idea है। जैसे कि मैंने पहले बताया कि भारत की Education सिस्टम बहुत ही बड़ी है। भारत में करोड़ों विद्यार्थी हर साल पढ़ते हैं। 

भारत के एक छोटे शहर में कम से कम 2 से 3 स्कूल होती ही है और एक स्कूल में कम से कम 500 से 1000 विद्यार्थी होते हैं। इसका मतलब एक छोटे शहर मे  2000 से 3000 विद्यार्थी होते हैं और अगर आपको उनमें से सिर्फ 100 विद्यार्थी भी मिल जाते हैं तो भी आप आराम से Rs 50,000 महीना कमा सकते हैं।

आप ऑनलाइन यूट्यूब से Teaching के Skill सीख सकते हैं और आपके शहर में स्कूल के बच्चों को पढ़ाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।

ट्यूशन का बिज़नेस कैसे शुरू करे ये जानने के लिए Coaching Center Business Plan In Hindi यहाँ क्लिक करे

2. इंग्लिश स्पीकिंग के क्लासेस ( English Speaking Classes )

आज के समय में अंग्रेजी दुनिया की भाषा मानी जाती है। किसी व्यक्ति को बिजनेस करना हो या जॉब करना हो उसे अंग्रेजी आनी बहुत आवश्यक है।

भारत में लोगों की अंग्रेजी अभी भी बहुत खराब है और यहीं पर आपके लिए एक सुनहरा मौका बनता है।

आप अपने शहर में इंग्लिश स्पीकिंग के क्लासेस शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने घर से भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

3. योगा क्लासेस ( Yoga Classes )

पूरी दुनिया की हेल्थ खराब हो चुकी है। आज के टाइम में इतनी बीमारियां और हेल्थ प्रॉब्लम है जिनकी आप गिनती भी नहीं कर सकते।

योगा भारत के प्राचीन महान लोगों द्वारा बनाई गई एक ऐसी उपयुक्त चीज है जो ना सिर्फ आपका शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि आपका मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक करने में मदद करती है।

आप अपने शहर में Yoga Classes शुरू कर के काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको योगा नहीं आता तो आप पहले किसी दूसरे योगा सेंटर से योगा सीख सकते हैं और फिर खुदके योगा क्लासेस शुरु कर सकते हैं।

4. कुकिंग क्लासेस ( Cooking Classes )

Cooking दुनिया की कुछ सबसे जरूरी Skill है। अगर आपको कुकिंग आती है तो आप आपके शहर में कुकिंग क्लासेस शुरु कर सकते हैं। Cooking Classes शुरू करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।

आप अपने घर से भी Cooking Classes का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप लोगों को रोज का खाना बनाना सिखा सकते हैं या फिर आप कुछ स्पेशल पदार्थ बनाने की क्लासेस भी शुरू कर सकते हैं।

आगे चल कर आप Online भी Cooking Courses बनाकर बेच सकते है।

5. एक्टिंग क्लासेस ( Acting Classes )

अगर आपको Acting में इंटरेस्ट है तो आप Acting के क्लासेस भी शुरू कर सकते हैं और लोगों को Acting सीखा कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आजकल लाखों लोग यूट्यूब पर Videos बनाते है और ऐसी कई Categories है जैसे की Comedy Videos, Short Films जिनके लिए Acting Skill का काफ़ी फ़ायदा होता है।

आप बच्चों को भी Acting सीखा सकते है और साथ में आप खुद का एक YouTube Channel भी बना सकते हैं और उस YouTube Channel पर आप अपने Acting क्लास के Students को लेकर शॉर्ट Films और Videos बना सकते हो। यहा आपको Free में Actor और Actress भी मिल जायेंगे।

आपकी YouTube Channel से भी बहुत अच्छी कमाई होगी।

6. डांस क्लासेस ( Dance Classes )

अगर आपको डांस में इंटरेस्ट है तो आप लोगों को डांस सिखा सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

आजकल लोग मोबाइल पर बहुत ज्यादा वीडियोस देखते हैं और शॉर्ट वीडियोस तो बहुत ज्यादा चल रही है। Instagram Reels, YouTube shorts और भी कई Platforms है जिनपर करोड़ों लोग इन videos ko देखते है।

कई लोग,लड़के और लड़कियां खुद के शॉर्ट Videos बनाकर इन Platforms पर upload करते है। बहुत सारे लोगो का घर इससे हो चलता है।

यहां पर लोग कई अलग-अलग प्रकार के वीडियोस बनाकर डालते हैं और उनमें से एक बड़ी Category Entertainment के Videos की है जिनमे लोग अलग अलग गानों पर और ट्रेंडिंग म्यूजिक पर डांस करते हैं और यहीं पर डांसिंग स्किल की जरूरत होती है। अगर आप डांस क्लासेस शुरु करते हैं तो आपको बहुत सारे customer मिलेंगे।

7. सिंगिंग और म्यूजिक क्लासेस ( Singing & Music Classes )

Dance क्लासेस के तरह Singing और Music भी एक Popular Skill है जो कई लोग सीखना चाहते है।  

YouTube और Instagram पर आपने कई videos देखे होंगे जहा लोग Singing और Music से Related Videos Upload करते है। कई लोग एक hobby के तौर पर भी ये Skills सिखाते है |

आप अपने शहर में Singing और Music Classes शुरू कर सकते हो जहा आप लोगों को और बच्चो को Singing सीखा सकते हो। आप लोगो को अलग अलग Music instrument चलाना भी सीखा सकते हो। 

आप YouTube पर चैनल बनाकर वहापर भी लोगों को ये Skills सीखा सकते हो और वहा आप कुछ Entertaining Videos बनाकर upload कर सकते हो जिससे आपको विद्यार्थी भी मिलेंगे और YouTube से भी आपकी कमाई होगी।

8. सेल्फ डिफेंस की कक्षाएं ( Self Defence Classes )

आजकल सभी को self defence का skill सीखना आवश्यक है। महिलाये और लड़कियों पे होने वाले कई अत्याचार Self Defence से रोके जा सकते थे। देश की जनता खुदकी और देश की रक्षा करने में समर्थ होनी चाहिए।  

Self Defence सीखते सीखते अच्छी Exercise भी होती है जिसका लोगो को बहुत फायदा होगा।

आप कोई अच्छी इंस्टिट्यूट से यह Skill सीख सकते है और कुछ दिनों बाद आप अपने खुदके शहर में Self Defence Classes शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है। 

9. स्पोर्ट्स कोचिंग ( Sports Coaching )

खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण  घटक है। खेल हमारी Physical और mental दोनों की Health के लिए काफी उपयोगी होता है। इतनाही नहीं आप किसी खेल में अपना करियर भी बना सकते है।

आज के समय में सबसे बड़ा प्रॉब्लम यह है के लोगो को सही से मार्गदर्शन नहीं मिलता और यही पर आपके लिए Opportunity बनती है। 

आप Sport Coaching सेंटर शुरू कर सकते है और लोगों को और खास कर बच्चों को खेल खेलना सीखा सकते है।  कई लोग Exercise के तौर पर भी आपका कोचिंग सेंटर Join करेंगे। आप बीच बीच में Sport Competition भी रख सकते है जिसके वजह से लोगो भी और आपको भी मजा आएगा।

10. स्पर्धा परीक्षा की कक्षाएं ( Competitive Exam Classes )

भारत में Competitive Exams की मार्केट बहुत बड़ी है और कई लोग इन Exams की कोचिंग दे कर अच्छे पैसे कमा रहे है।

इस इंडस्ट्री में सबसे बड़ा Problem यह है के कोचिंग सेंटर बच्चो को गुमराह कर रहे है और उन्हें झूठे सपने दिखाकर उनसे पैसे लूट रहे है। आप ये कर सकते है के आप यूट्यूब चॅनेल बना कर Free में बच्चो को सीखा सकते हो।  

11. प्री स्कूल शुरू करे  ( Pre-school )

आप Pre-school शुरू कर सकते है जहा आप छोटे बच्चो को पढ़कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। ऐसी  कई प्रसिद्ध Pre-Schools है जिनकी Franchise आप ले सकते है। Pre-school Franchise लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है के आपको सारी चीजे Readymade मिल जाती है।

आजकल एक बच्चे की Pre-school की Fees Rs 30,000 से Rs 1,50,000 तक होती है। तो आप अंदाजा लगा सकते है के आप इस बिज़नेस से कितना पैसा कमा सकते है।

12. डे केयर सेंटर शुरू करे ( Day Care Center )

 Pre-school की तरह ही आप Day Care सेंटर भी शुरू कर सकते है।  कई लोग  Pre-school और Day Care सेंटर को एक ही समझते है लेकिन ऐसा नहीं है। 

Preschool का Focus बच्चो की education पे होता है जहां पर बच्चों को एकेडमिक Education दी जाती है दूसरी तरफ Day Care सेंटर का focus ज्यादातर बच्चों को संभालने पर होता है जहां बच्चे अलग अलग Games खेलते है और Freely रहते है। दोनों ही जगह पर बच्चों को education दी जाती है।

13. खुद की स्कूल शुरू करे ( Start Your Own School )

आप खुदकी स्कूल शुरू कर सकते है। भारत देश की आबादी बहुत ज्यादा है और उस आबादी में भी बच्चो और युवाओं की संख्या सबसे अधिक है।

हर शहर में हजारो बच्चे होते है जिन्हे अच्छी Education नहीं मिल पाती आप बच्चो को अच्छी education दे कर अच्छा पैसा भी कमा सकते है। जो बच्चो Education Afford नहीं कर सकते उन्हें आप FREE में Education दे सकते है।

कई लोगों ने ट्यूशन क्लास से शुरुवात कियी थी और आज उन्होंने खुद की स्कूल शुरू कियी है। 

14. खुद का कॉलेज शुरू करे ( Start College )

स्कूल की तरह ही आप कॉलेज भी शुरू कर सकते है। Colleges की fees लाखों में होती है और इसी वजह से इनकी कमाई भी बहुत होती है।

कई लोगो ने कोचिंग सेंटर से शुरुवात कर के खुद का कॉलेज शुरू कर दिया है और उससे करोडो कमा रहे है। 

कॉलेज को अलग बनाने के लिए आप अपने कॉलेज में अलग अलग Skill Development के Courses यूवाओ को दे सकते है जिनसे उनको अच्छी Job मिलेगी और उनको काफी फायदे होंगे।

साथ ही में आप बिज़नेस से संबंधित Courses भी उन्हें दे सकते है जिससे जिन्हे खुद का बिज़नेस करना है उन्हें इसका काफी उपयोग होगा। 

15. चार्टर्ड अकाउंटेंट की कक्षाएं ( CA Classes )

कई विद्यार्थी Chartered Accountant ( CA ) बनना चाहते है लेकिन वे बन नहीं पाते क्यूंकि  CA की Exam काफी कठिन मानी जाती है।    

इसलिए उन्हें भी मार्गदर्शन और टूशन की काफी जरूरत होती है। आप CA के ट्यूशन क्लासेस शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

16. लॉ की कक्षाएं ( Law Classes )

आप Law के Classes शुरू कर सकते है क्यूंकि Law की पढाई भी काफी कठिन होती है और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और अच्छी Teaching की आवश्यकता होती है।

कई लोग Law के अलग अलग subjects पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा रहे है। Law में कई अलग अलग Courses होते है जिन्हे भी आप पढ़ा सकते है। आप घर बैठे बिना किसी लागत के यह Educational Business शुरू कर सकते है।

17. सायन्स क्लासेस ( Science Classes )

दसवीं के बाद कई विद्यार्थी Science Faculty में Admition लेते है और Science की पढाई काफी कठिन होती है। हालांकि Colleges में टीचर्स पढ़ाते है लेकिन Education की quality उतनी अच्छी नहीं होती।

आप Science Faculty के ट्यूशन क्लासेस शुरू कर सकते है और 11th और 12th के बच्चों को Physics, chemistry, mathematics, biology ऐसे subjects पढ़ाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।

कई शहरों में इस प्रकार के ट्यूशन क्लासेस से लोग करोडो रुपये कमा सकते है।

18. कॉमर्स क्लासेस ( Commerce Classes )

Science की तरह ही आप कॉमर्स के भी क्लासेस शुरू कर सकते है और Account, Taxation, Costing, Economics जैसे subjects पढ़कर अच्छे पैसे कमा सकते है। 

यहापर आप विद्यार्थियों को Acadamic पढाई के साथ ही Practical Education भी दे सकते है जैसे की आप उन्हें Accounting के अलग अलग Softwares सीखा सकते है। आप उन्हें बिज़नेस का Practical Education भी दे सकते है।

19. एजुकेशनल यूट्यूब चॅनेल ( Educational YouTube Channel )

ऊपर मैंने जो भी Teaching से सम्बंधित Education Business Ideas आपको बतायी उन में से लगभग सभी बिज़नेस को आप Online भी कर सकते है। आप एक YouTube Channel शुरू कर सकते है और उसपर आप लोगो को सीखा सकते है।  

आप Academic पढाई पढ़ा सकते है या आप कोई भी अन्य चीजे लोगो को Online यूट्यूब के माध्यम से पढ़ा सकते है। दुनिया बदल रही है आजकल लोग ऑनलाइन पढ़ना पसंद कर रहे है और यूट्यूब के माध्यम से आप करोडो लोगो तक बड़े ही आराम से पोहोच सकते है। 

अनेक लोग YouTube पर Teaching करके करोडो रुपये कमा रहे है और आप भी इस प्लेटफार्म का फायदा उठा सकते है। इस Education Business को शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की Investment करने की आवश्यकता नहीं है। एक मोबाइल और Internet की मदत से आप ये Business कर सकते है। 

20. ऑनलाइन कोर्स सेलिंग ( Online Courses Selling )

यूट्यूब की तरह ही आप Online अलग अलग Courses बनाकर उन्हें Online ही बेच सकते है। ऑनलाइन Courses बेच कर लोग करोडो रुपये कमा रहे है। 

इन Courses की आपने यूट्यूब पर कई Ads देखी होंगी। Online आप किसी भी टॉपिक के ऑनलाइन Courses बनाकर बेच सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। 

आप Academic पढाई के Courses बनाकर बेच सकते है या दूसरे Skills की Courses बनाकर बेच सकते है जैसे की Digital Marketing, Fitness, Entrepreneurship, Time Management.

21. कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट ( Computer Training Institute )

आजकल सारे काम Computer पर किये जाते है और Computer से Related Courses की मार्किट में बड़ी डिमांड है। आप Computer ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।

MS-CIT, Basic Computer, Tally, Programming Languages & coding ऐसे कई Courses आप अपने सेंटर में सीखा सकते है। 

22. टाइपिंग क्लासेस ( Typing Classes )

आप Typing की इंस्टिट्यूट शुरू कर सकते है और लोगो को टाइपिंग सीखा कर अच्छे पैसे कमा सकते है। 

अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे है या भविष्य में करने वाले है तो यह Skill काफी उपयोगी होता है। 

Private Job हो या Government Job हर जगह कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है और फ़ास्ट टाइपिंग जरूरी होती है।

23. एजुकेशनल ब्लॉग ( Educational Blog )

Blogging एक Popular बिज़नेस बन चूका है। Blogging के माध्यम से लोग करोडो रुपये कमा रहे है। आप किसी भी Topic पर Blogging शुरू कर सकते हो और अच्छे पैसे कमा सकते है।

बस एक बात आपको ध्यान में रखनी है के जिस टॉपिक पर आप blogging शुरू करने जा रहे है उस टॉपिक में आपके अलावा दूसरे लोगो को भी Interest होना चाहिए और Education एक ऐसा टॉपिक है जिसमे करोडो लोगो को इंटरेस्ट होता है। 

Education का मतलब मै सिर्फ Academic Education की बात नहीं कर रहा बल्कि किसी भी तरह का Education आप लोगो को दे सकते है जैसे की आप लोगो कको खेती करना सीखा सकते है, आप Digital मार्केटिंग सीखा सकते है, आप बिज़नेस कैसे करना है ये लोगो को सीखा सकते है।

24. खुदका Learning App बनाओ  ( Online Learning App ) 

आप Educational App बना सकते है और खुद का Startup शुरू कर सकते है। आजकल खुद का App बनाना काफी आसान बन चूका है और अगर आपको ये मुश्किल लगे तो आप किसी Developer से App बनाकर ले सकते है।

उस आप के माध्यम से आप बच्चो को Academic और दूसरे Skill Based Courses दे सकते है। इसके साथ आप एक YouTube चैनल भी बना सकते है जिसपर आप बच्चो को FREE में पढ़ा सकते है और अपने App को भी Promote क्र सकते है। 

25. स्किल डेवलपमेंट सेंटर शुरू करे ( Skill Development Center )

अगर जीवन में कुछ करना है तो आपके पास कोई स्किल होनी चाहिए और इसीलिए Government की तरफ से भी कई योजनाए चलाई जा रही थी। 

आप Skill Development सेंटर शुरू कर सकते है जहा आप कंप्यूटर Courses के साथ साथ अन्य Skills की Traning भी दे सकते है

भारतीय लोगो को Skillful बनाने का काम आप कर सकते है. इससे देश के लोगो का भी फायदा होगा और आपका भी फायदा होगा। 

26. फॉरेन भाषाएँ सिखानेकी क्लासेस शुरू करे ( Foreign Language Classes )

इंग्लिश की तरह ही आजकल लोग कई Foreign languages भी  सिख रहे है जैसे की Japanese, German, French, Chinese

Foreign languages सिखने से लोगो को अच्छी Job मिल रही है साथ में उन्हें  विदेशों में जाकर बड़ी बड़ी Companies में काम करने का मौका भी मिल रहा है। आप इंग्लिश स्पीकिंग के साथ साथ इन Languages को सीखनेका काम भी कर सकते है और इससे अच्छा पैसा कमा सकते है। 

27. सॉफ्टवेयर Courses की इंस्टिट्यूट शुरू करे ( Software Courses Institute )

भारतीय युवाओ को Degree लेने के बाद भी जॉब नहीं मिलती। डिग्री की पढाई युवाओ को Skillful बनाने में नाकाम हो रही है और इसी वजह से लोग अलग अलग Courses कर रहे है जिससे वो Job के लिए जरुरी Skill सिख सखे। 

Market में आजकल Software के Courses काफी चल रहे है जैसे की Data Testing, Cloud Computing, Data Analytics, Artificial Intelligence

सॉफ्टवेयर के Courses करने से कई लोगो को अच्छी जॉब मिल रही है और इसी वजह से इन Courses की डिमांड भी काफी बढ़ रही है।

इसीलिए आप इन Software Courses सीखने के लिए कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते है और इससे अच्छा पैसा कमा सकते है। 

28. ड्रॉइंग की कक्षाएं ( Drawing Classes )

आप स्कूल और कॉलेज के बच्चो को Drawing सीखाने का काम कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है। आप साथ में आर्किटेक्चर के classes भी ले सकते है। 

आप यूट्यूब पर चॅनेल बनाकर आपके Drawing के Videos डाल सकते है और उससे भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते है। 

29. मेहंदी और रंगोली की कक्षाएं ( Mehndi & Rangoli Classes )

भारत में मेहंदी और रंगोली काफी प्रसिद्ध है। भारत में कई त्यौहार होते है, शादियाँ और अलग अलग Events होते है और ऐसे मौके पर लड़किया अपने हातों पर मेहंदी लगाती है। भारत में लगभग हर आंगण में रंगोली बनायीं जाती है। 

मेहंदी और रंगोली यह दोनों Skills सीखने में भारतीय महिला और लड़किया हमेशा उत्सुक रहती है। आप अपने शहर में मेहंदी और रंगोली सीखाने का काम कर सकते है। 

30. पब्लिक स्पीकिंग और कम्युनिकेशन स्किल की कक्षाएं ( Public Speaking & Communication Class )

अच्छे से बात करने की कला सब मे होनी चाहिए। करियर में, पर्सनल और Social लाइफ में इसका बहुत फायदा होता है।

लोगो को सही से Communicate करना नहीं आता और इसी वजह उनका काफी नुकसान भी होता है। कई लोगो को ख़राब Communication के कारण Job नहीं मिल पाती, कई लोगो के रिश्ते सिर्फ इसी वजह से ख़राब हो जाते है।  

आप आपके शहर में Communcation Skills और साथ में Public Speaking Skills की कोचिंग करना शुरू कर सकते है और इससे अच्छा पैसा कमा सकते है। 

31. पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट की कक्षाएँ ( Personality Development Classes )

आप Job कर रहे हो या Business अच्छी Personality आपको हमेशा फायदा देती है और सिर्फ करियर के लिए ही नहीं बल्कि आपको आपके Personal और Social जीवन में भी इसका काफी फायदा होता है। 

आप Personality Development का coaching सेंटर शुरू कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले खुदके Personality पे काम करना होगा इसके लिए आप खुद कोई कोर्स कर सकते है, इससे सम्बंधित किताबे पढ़ सकते है, आप ऑनलाइन भी बहुत सारी चीजे सीख सकते है।

अन्य Education Business Ideas in Hindi

32. खुद की Books या E-books पब्लिश करना ( Publish Your Own E-books )

कई लोग खुदकी किताबे पब्लिश करके काफी पैसे कमा रहे है। कुछ सालों पहले एक बुक पब्लिश करना काफी कठिन काम था लेकिन आज वैसा नहीं है आजकल कोई भी बिलकुल Free में खुदकी Book Publish कर सकता है। 

Amazon Kindle पर आप बिलकुल Free में अपनी बुक publish कर सकते है। यहाँ आपको बस आपकी किताब का Content Upload करना होता है। Amazon Kindle आपकी Ebook और Paperback Book बनाता है और जब भी कोई व्यक्ति बुक ऑर्डर करता है तो उसे deliver भी करता है। 

33. स्टेशनरी और किताबे बेचना ( Stationary Items & Books Selling )

आप Stationary और Books बेचने का काम भी कर सकते है। इस बिज़नेस को आप एक Side Business के तौर पे कर सकते है।

हालांकि दुनिया बदल रही है। Education ऑनलाइन हो रही है। लेकिन ये बदल इतनी जल्दी नहीं होने वाला इसलिए आप तबतक इस बिसनेस से काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

आपको Stationary के कई Wholesaler मार्केट में मिल जायेंगे आप उनसे ये चीजे खरीद सकते हो और Retail में उनको Sell कर सकते हो।

34. स्कूल और कॉलेज की बॅग्स बेचना ( School & College Bags Selling )

आप स्कूल और कॉलेज Bags को Sell करने का काम कर सकते है। हर शहर में हजारो Students होते है और उनमें से सिर्फ कुछ विद्यार्थियों ने भी अगर आपकी दुकान से Bag खरीद ली तो भी आपकी काफी अच्छी कमाई होगी। 

Education Online होने वाला है लेकिन इसके लिए अभी समय है तबतक आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमा सकते है। 

स्कूल बॅग के साथ आप Travel Bags को भी Sell कर सकते है।

35. स्कूल यूनिफार्म बनाने का बिज़नेस ( School Uniform Making )

हर स्कूल और कॉलेज में उनकी एक यूनिफार्म होती है जो काफी महत्वपूर्ण होती है। आप अलग स्कूल और कॉलेज से मिलकर स्कूल यूनिफार्म बनाने का Contract ले सकते है और उससे अच्छा पैसा कमा सकते है। 

एक छोटे शहर में कम से कम 3  से 4 हजार विद्यार्थी होते है और अगर आपसे सिर्फ 1000 बच्चो ने यूनिफार्म खरीद ली तो भी आप लाखो रुपये कमा सकते है। पुरे साल की कमाई आप सिर्फ कुछ दिनों में कर सकते है।

यहाँ पे आप  किसी कपडे बनाने वाले Manufacturer को Contract दे सकते है और सस्ते में कपड़े बनाकर ले सकते है। 

Conclusion : – 

इन में से कई Ideas, Zero Investment Business Ideas है। इनमें से कई बिज़नेस आप एकसाथ कर सकते है। आप और कोनसे बिज़नेस के बारे में Detail में जानना चाहते है यह जरूर बताये।

यह भी पढ़े

<< हिंदी Home Page पर जाने के लिए
< < मुख्य Home Page पर जाने के लिए ( Big Mastery.com)

Swapnil Shinde

Big Mastery के Founder और सी CEO स्वप्निल शिंदे Ecommerce, Business Education, Content Creation, Hosting जैसे कई बिजनेस में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply