कम लागत में कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें ? | Coaching Center Business Plan In Hindi

भारत की Education Industry 100 Billion US डॉलर से भी बड़ी है। भारत की Schooling System दुनिया की सबसे बड़ी स्कूलिंग सिस्टम में से एक है।

प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिक्षा अत्यंत आवश्यक होती है। अगर एक अच्छी जिंदगी जीनी है तो हर एक व्यक्ति को अपनी शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

भारत में लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहे हैं इसलिए इस सेक्टर में बहुत बड़ी डिमांड उत्पन्न हो रही है।

भारत की लोक संख्या बहुत अधिक है और उसमें भी युवाओं की संख्या अधिक है और उन युवाओं में भी विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक है।

आज के समय में लाखों स्कूल और कॉलेज एस भारत में है लेकिन जरूरी नहीं है कि हर स्कूल में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले और हां यहीं पर आपके लिए Opportunity बनती है।

आज के समय में Education Sector में बिजनेस करने के लिए बहुत बड़ी Opportunity है।

सबसे आसान काम, आप अपना खुद का ट्यूशन सेंटर या कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं।

आजकल ये कोचिंग सेंटर के मालिक हर साल करोड़ों रुपए कमाते हैं। आप भी खुद का कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

coaching business in hindi, tuition center business hindi

कोचिंग सेंटर बिजनेस क्या है और कैसे करें ? ( What is Coaching Centre Business In Hindi )

  • इस बिजनेस में आपको स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को कोचिंग देनी है। आप पांचवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं और कई अलग अलग विषय सिखा सकते हैं जैसे कि गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास।
  • या फिर आप 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी अलग-अलग विषय सिखा सकते हैं जैसे कि Science Faculty में आप physics, chemistry, biology, mathematics इन विषय को सिखा सकते हैं। आप NEET, JEE जैसी entrance exam के ट्यूशन क्लासेस भी ले सकते हैं।
  • क्या फिर आप कॉमर्स के विद्यार्थियों को ट्यूशन दे सकते हैं और account, taxation, costing, economics जैसे विषय सिखा सकते हैं।
  • या फिर आप Art Faculty के  विषय भी सीखा सकते है।
  • या फिर आप प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों को भी सिखा सकते हैं। आप पहली से चौथी तक के बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं।
  • आप अन्य फील्ड के विद्यार्थियों को भी सिखा सकते हैं जैसे कि आप Law के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं या फिर आप CA की क्लासेस ले सकते हैं।

कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें ? सम्पूर्ण प्रक्रिया ( How To Start A Coaching Business In Hindi )

अगर आपके दिमाग में यह सवाल है के tuition kaise start kare ? तो निचे दिए गए स्टेप्स Follow करें। 

मार्केट रिसर्च कैसे करे ? – 

आप जिस भी शहर में अपना कोचिंग सेंटर शुरू करना चाहते हैं उस शहर में कितने स्कूल और कॉलेज है उन सभी की आपको एक लिस्ट बनानी है।

हर एक स्कूल और कॉलेज में कुल कितने विद्यार्थी पढ़ते हैं यह आपको पता करना है। यह जानने के लिए आप स्कूल और कॉलेज के शिक्षकों को मिल सकते हैं या फिर आप वहां के विद्यार्थियों से भी संपर्क करके उनसे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

साथ में आपके शहर में कितने Hostel है और वहां कितने विद्यार्थी रहते है उनकी भी एक लिस्ट बनानी है।

उस शहर में जो दूसरे कोचिंग सेंटर है वह कुल कितने विद्यार्थी हैं और उस कोचिंग सेंटर की Fees कितनी है ऐसी सभी जानकारी आपको पता करनी है। इसके लिए आप उन कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों से मिल सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं।

किस विषय के कोचिंग की आपके शहर में Demand है यह भी आपको पता करना है।

इस पूरी जानकारी का उपयोग आपको अपने कोचिंग सेंटर की Business Strategy बनाने के लिए होगा और बिजनेस के मार्केटिंग के लिए भी होगा।

विषयों का चयन कैसे करे ? –

कोचिंग सेंटर शुरू करने से पहले आपको सही विषयों का चयन करना अत्यंत आवश्यक होता है। हो सकता है कि आप बहुत सारे विषय सिखाने में सक्षम हो लेकिन शुरुआत में अगर आप सभी विषयों को सिखाने का प्रयास करेंगे तो आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

शुरुआत में आपको सिर्फ किसी एक हि विषय पर ध्यान देना चाहिए। जो विषय सिखाना आपको सर्वाधिक पसंद है और जिस विषय में आपको बिल्कुल अच्छे से ज्ञान है उस विषय का चुनाव आपको करना हैं। 

साथ ही में उस विषय के  ट्यूशन की आपके शहर में Demand भी होना आवश्यक है तो उसका भी आपको ध्यान रखना है।

अगर आप बच्चों की ट्यूशन ले रहे यही तो आप एक साथ Multiple विषय भी सीखा सकते है। 

यहां पर आपको आपने जो मार्केट रिसर्च किया होगा उसका लाभ होगा।

कोचिंग सेंटर के लिए Location का चुनाव कैसे करे ? ( How To choose Location For Coaching Center Business In Hindi )

कोचिंग सेंटर के लिए सही लोकेशन का चुनाव करना भी अत्यंत आवश्यक होता है। विद्यार्थी आसानी से आ सके ऐसे लोकेशन का चुनाव आपको करना है। शहर के जिस इलाके में स्कूल और कॉलेज है उस इलाके में भी आप अपना कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं।

कुछ शहरों में कोचिंग सेंटर का एक विशिष्ट Area होता है। उस Area  में सभी विषयों के कोचिंग सेंटर या ट्यूशन क्लासेस होते हैं। उस एरिया में भी आप अपना कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं।

अगर आप शुरुआत कर रहे हैं और आपके पास पर्याप्त पैसा नहीं है तो आप अपने घर से भी कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर सकते हैं।

Online Coaching कैसे करें ? ( How To Start Online Tuition at Home In Hindi )

आप ऑनलाइन भी विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं। आज के समय में ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस भी बहुत चल रही है। कोरोना के समय में अचानक से सारी चीजें बंद होने के कारण ट्यूशन क्लासेस भी बंद हो गई थी। उसके बाद सारी कोचिंग क्लासेस ऑनलाइन ही चल रही थी और बच्चों को भी ऑनलाइन कोचिंग की पढ़ने  पड़ चुकी है।

आप यूट्यूब पर Videos बना कर डाल सकते है  या आप विद्यार्थियों को Live भी सीखा सकते है जिसके लिए आप Google Meet जैसे App का इस्तेमाल कर सकते है।

आप ऑनलाइन Video Courses बनाकर भी बेच सकते है और लाखों रुपए उस से कमा सकते है।

कोचिंग सेंटर की मार्केटिंग कैसे करें ? ( Marketing Plan For Coaching Business in Hindi )

कोई भी बिजनेस शुरू करना अत्यंत आवश्यक होता है लेकिन सिर्फ शुरू करके काम नहीं होता। आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग भी करनी होती है और इसलिए आपको भी अपने कोचिंग सेंटर के लिए विज्ञापन ( Advertising ) और मार्केटिंग करनी होगी।

मार्केटिंग करने के कई तरीके हैं।

  1. आप अपने शहर में फेसबुक की Advertise चला सकते हैं। आजकल लगभग हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है आपके शहर में भी लगभग हर कोई फेसबुक का यूजर होगा। युवाओं में तो Facebook बहुत Popular है और इसी वजह से अगर आप फेसबुक पर विज्ञापन करते हो तो आप बड़े ही आसानी से अपने कस्टमर तक या विद्यार्थियों तक पहुंच सकते हैं।
  2. आपके शहर में जो लोकल फेसबुक के ग्रुप है उन्हें आप Join कर सकते हैं और उन पर भी अपने ट्यूशन सेंटर की मार्केटिंग या Advertising कर सकते।
  3. आप 1 महीने तक विद्यार्थियों को Free में पढा सकते है। हमारे देश में फ्री में मिलने वाली चीजों की तरफ लोग बड़ी जल्दी आकर्षित होते हैं और इसी वजह से अगर आप 1 महीने तक फ्री में कोचिंग देते हैं तो आप बड़ी संख्या में छात्रों को आकर्षित कर सकते है।
  4. आप विद्यार्थियों के माता-पिता से जाकर मिल सकते हैं और उन्हें अपने कोचिंग सेंटर के फायदे और विशेषताएं बता सकते है। शुरुआती दिनों में आपको मेहनत करनी पड़ेगी आपको खुद लोगों से जाकर मिलना होगा लेकिन एक बार आपका कोचिंग सेंटर चलने लगेगा तो Mouth Publicity के कारण आपके पास सैकड़ों-हजारों विद्यार्थी आएंगे।
  5. नए छात्रों को कोचिंग सेंटर की तरफ आकर्षित करने का सबसे अच्छा तरीका है – रिजल्ट ( Result )। सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करने की बजाय अगर आप अच्छे रिजल्ट देते हो तो आपको बहुत सारे नए छात्र मिलेंगे।
  6. साथ ही में आप Traditional Marketing का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि आप न्यूज़पेपर में विज्ञापन कर सकते हैं या आप pamphlet बांट सकते हैं। स्कूल और कॉलेज एस के बाहर आप अपने pamphlet बांट सकते हैं।
  7. आप अपने कोचिंग सेंटर की एक अच्छी सी वीडियो बनाकर आपके शहर में जो लोकल केबल ऑपरेटर है उनको दे सकते हैं और टीवी के माध्यम से ट्यूशन सेंटर की मार्केटिंग कर सकते हैं। जो लोकल टीवी चैनल्स होते हैं उन पर भी आप अपने कोचिंग सेंटर की Advertising कर सकते हैं।

कितनी ट्यूशन Fees चार्ज करें ?

कोचिंग सेंटर शुरू करने से पहले आपको एक महत्वपूर्ण निर्णय लेना होता है के Tuition Fees कितनी चार्ज करें ?

इसका कोई एक उत्तर नहीं हो सकता। अलग-अलग शहरों और राज्यों में Fees अलग-अलग होती है।

यहां पर आपको आपके मार्केट रिसर्च का फायदा होगा।

जिस शहर में आप अपना कोचिंग सेंटर शुरू करना चाहते हैं उस शहर में जो दूसरे कोचिंग सेंटर है वह कितनी Fees चार्ज करते हैं उसके अनुसार आपको आपकी Fees निर्धारित करनी होगी।

मार्केट में जो रेट है उससे थोड़ी सी कम Fees आप चार्ज कर सकते हैं।

कोचिंग सेंटर शुरू करने के लिए कितनी लागत लगेगी ? ( Investment Needed To Start A Coaching Business In Hindi )

कोचिंग सेंटर को शुरू करने के लिए लगने वाली लागत पूर्ण रूप से आप पर Depend है। अगर आप चाहे तो एक कोचिंग सेंटर को शुरू करने के लिए लाखों की इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं या फिर आप Zero Investment में भी खुद का कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं।

ट्यूशन सेंटर के लिए आपको सिर्फ एक ब्लैक बोर्ड, किताबें और विद्यार्थियों के बैठने के लिए एक चटाई की जरूरत होगी।

भविष्य में जब आपका कोचिंग सेंटर चलने लगे और आपके पास थोड़े पैसे आने लगेंगे तो आप अपने कोचिंग सेंटर के लिए अन्य चीजें खरीद सकते है जैसे कि कंप्यूटर सिस्टम, स्टूडेंट के बैठने के लिए बेंच, अन्य किताबें।

कोचिंग सेंटर के बिजनेस से कितना कमा सकते है ? ( How Much You Can Earn From Coaching Business In Hindi )

भारत के एक छोटे से शहर में कम से कम 5 से 6 स्कूल होती है और 4 से 5 कॉलेज होते हैं यानी एक शहर में कम से कम 4000 से 5000 विद्यार्थी होते हैं बड़े शहरों में तो लाखों विद्यार्थी होते हैं उनमें से आपको अगर सिर्फ 100 से 150 विद्यार्थी भी मिल गए फिर भी आप ₹50000 से ₹100000 महीना आराम से कमा सकते हैं।

धीरे-धीरे जब आपके क्लास का अच्छा रिजल्ट आने लगेगा तो आपके पुराने छात्र अन्य छात्रों को आपका कोचिंग सेंटर Recommend करेंगे तब आप के छात्रों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी और फिर आप हर साल इस बिजनेस से करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं।

कोचिंग सेंटर शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की आवश्यकता ? ( Coaching Center Registration & Licenses )

वैसे तो एक छोटा कोचिंग सेंटर शुरू करने के लिए किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है।

आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के आवश्यक तब पड़ेगी जब आप का टर्नओवर बढ़ जाएगा।

टर्नओवर बढ़ने के बाद आप GST रजिस्ट्रेशन और MSME रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आपको इस रजिस्ट्रेशन का भी भविष्य में बहुत फायदा होगा।

कोचिंग सेंटर के बिजनेस को बड़ा कैसे करें ? 

जब आपका एक कोचिंग सेंटर चलने लगेगा तो आप अपने सेंटर की अलग-अलग शहरों और राज्यों में अलग-अलग शाखाएं खोल सकते हैं। 

आप अपने Coaching Center की फ्रेंचाइजी भी दे सकते हैं और उस माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

किसी भी बिजनेस को बड़ा करने का मतलब सिर्फ ज्यादा पैसे कमाना नहीं होता बल्कि अपने काम को और बेहतर करना होता है जैसे कि आप अपने कोचिंग सेंटर में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं आप वहां पर Library और Laboratory बना सकते हैं।

अगर आप कोचिंग सेंटर की दुनिया में बादशाह बनना चाहते हैं तो आपको एक रहस्य बताता हूं। आप जब एक Teacher बनते है तो आपको सिर्फ पैसा पैसा नहीं करना है बल्कि आपको आपके विद्यार्थियों की लाइफ कैसे बेहतर होगी ? वे अपने करियर में आगे कैसे बढ़ेगा ? इसके लिए आपको प्रयास करना है

आपको सिर्फ अपने बारे में नहीं बल्कि आपके विद्यार्थियों के बारे में सोचना है।

यह भी पढ़े

Q: कोचिंग खोलने के लिए क्या करें?

कोचिंग सेंटर खोलने के लिए सबसे पहले आपके शहर में किस विषय के कोचिंग की डिमांड है यह देखना है और फिर आप अपने घर से या किराये पर दुकान लेकर अपना कोचिंग सेंटर खोल सकते है। कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें ? यह जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े

Q: कोचिंग में स्टूडेंट कैसे बढ़ाये?

कोचिंग में स्टूडेंट बढ़ाने के लिए आप ऑनलाइन Facebook और Instagram पर मार्केटिंग कर सकते है। कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें ? यह जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े

Q: ट्यूशन का नाम क्या रखें?

ट्यूशन सेंटर का नाम थोड़ा unique रख सकते है। आप जिन Age के बच्चो को पढ़ा रहे है उनके इंटरेस्ट को ध्यान में रख कर आप एक अच्छा नाम चुन सकते है।

Q: कोचिंग का प्रचार कैसे करे?

Facebook Ads, Facebook Groups, १ महीना Free में ट्यूशन ऐसी कई चीजें आप कर सकते है। प्रचार करने के सारे तरीके जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें ?

Q: कोचिंग सेंटर की शुरुआत कैसे करें?

आप अपने घर से ही कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर सकते है।  आपको जिस विषय में रुचि है और ज्ञान है उस विषय को आप बच्चो को पढ़ा सकते है। कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें ? यह जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े

Q: ट्यूशन के लिए छात्रों को कैसे आकर्षित करें?

छात्रों को आकर्षित करने के लिए आप थोड़ी सी कॉमेडी कर सकते और  Funny तरीके से सीखा सकते है आप Trending टॉपिक पर बिच बिच में बात कर सकते है इससे आपके कोचिंग सेंटर के तरब बहुत सारे छात्र आकर्षित होंगे। कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें ? यह जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े

Q: ट्यूशन कैसे खोलें?

ट्यूशन आप Zero Investment में अपने घर से ही शुरू कर सकते है और पांचवीं से दसवीं तक या 11th और 12th के विद्यार्थियों को पढ़ा सकते है। कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें ? यह जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़े

<< हिंदी Home Page पर जाने के लिए
< < मुख्य Home Page पर जाने के लिए ( Big Mastery.com)